लक्सर: पुलिस ने 12.27 ग्राम स्मैक के साथ लादपुर के अहसान पुत्र परवश को गिरफ्तार कर भेजा जेल, एक फरार की तलाश जारी
लक्सर कस्बा चौकी की पुलिस ने लादपुर कलां के युवक को 12.27 ग्राम स्मैक के साथ दबोच लिया। आरोपी अपने ही गांव के दूसरे युवक से स्मैक खरीदकर लक्सर में एक ग्राहक को बेचने आया था। पुलिस दोनों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।बीती रात लक्सर कस्बा चौकी प्रभारी विपिन कुमार, सिपाही शमशेर खान और राजपाल के साथ लक्सरी इलाके में गश्त कर रहे थे।