रामगंजमण्डी: कुम्भकोट के सरकारी स्कूल में हुई चोरी का पर्दाफाश, 4 आरोपी गांव कुम्भकोट से गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
सुकेत पुलिस ने सरकारी स्कूल कुंभकोट में हुई चोरी की सनसनीखेज़ वारदात का खुलासा कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी रूद्रेश उर्फ़ रूद्राक्ष, विशाल, देवेन्द्र कुमार उर्फ दीपक और शिवराज सिंह उर्फ भाणेज को गिरफ़्तार किया है। जिनसे चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। बुधवार शाम करीब 6 बजे जारी प्रेस नोट से यह जानकारी मिली।