गिर्वा: उदयपुर के कुराबड़ क्षेत्र में भूतिया को ग्राम पंचायत बनाने की मांग तेज, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
Girwa, Udaipur | Nov 28, 2025 उदयपुर। कुराबड़ क्षेत्र में नई ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर विवाद गहरा गया है। भुतिया, कियावातों का फला, बांडीमगरी, निचला चोटिया और जुड़—इन पाँच गाँवों को मिलाकर सरकार ने “जुड़” ग्राम पंचायत घोषित की है, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा भुतिया के पक्ष में थी।