बाह: कैजरा तिराहा पर दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, बीहड़ से तमंचे व कारतूस बरामद
थाना बासौनी पुलिस व सर्विलांस टीम ने संयुक्त दबिश के दौरान गुरुवार देर रात कैजरा तिराहा, बाघराजपुरा क्षेत्र से दो वांछित आरोपियों रामप्रीत निवासी करकोली (फिरोजाबाद) और विनोद गुर्जर निवासी सोनी का गुर्जा (धौलपुर) को बिना नंबर की पैशन प्रो मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। इन पर निम्न धाराओ में कार्रवाई चल रही है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि 28 अक्टूबर की