मेहगांव: अमायन थाना क्षेत्र के खुर्द बरेठी मंदिर के पास ट्रैक्टर में लगाई आग, मामला दर्ज
Mehgaon, Bhind | Nov 8, 2025 अमायन थाना पुलिस ने शनिवार को 1 बजे बताया।कि फरियादी विवेक राजावत निवासी भारौली ने थाना आकर सूचना दी।कि 6-7 नवंबर की दरमियानी रात में खुर्द बरेठी मंदिर के आगे रोड पर दो अज्ञात लोगों ने रास्ता रोककर मारपीट कर दी। एवं ट्रैक्टर में आग लगा दी। जिससे लगभग ₹50000 का नुकसान हुआ। पुलिस ने फरियादी की सूचना पर 7 नवंबर को देर शाम मामला दर्ज कर लिया है।