झींकपानी: आजीविका कर्मचारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल का छठवां दिन, कोई सुध लेने वाला नहीं
प्रबंधन की ओर से हड़ताल का 6वाँ दिन मे भी कोई सुध लेने वाला नहीं आने पर आजीविका कर्मियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है, पांच सूत्री मांगो पर प्रबंधन का ध्यान शीग्र नहीं पर आंदोलन बृहद हो सकती है, हड़ताल मे दीपक प्रधान चंद्रशेखर महतो, ज्योति बोयपाई सोना मरडी सुमी मारडी, राज कुमार सिंह, नरेश कुम्हार, मुमताज़ आलम, पुष्पा सुंडी, अंकिता महतो, सुखदेव बोयपाई, सुरेंद्र