डूंगरपुर: डूंगरपुर जिले की सदर पुलिस ने दो वर्ष से फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार
डूंगरपुर जिले की सदर पुलिस ने दो वर्ष से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत थाने की विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी संजय पुत्र मणीलाल अहारी, निवासी मोद धावड़ी को पकड़ा। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था।