बेनीपुर: नेउरी गांव में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से 26 वर्षीय युवक मिथुन सहनी की मौत
इस हादसे में दो अन्य चाय दुकानदार दंपति बिदेश सनी और उनकी पत्नी आरती देवी भी गंभीर रूप से घायल हो गए यह घटना शनिवार रात करीब 9:30 बजे हुई मिथुन रात का भोजन कर अपने घर से बाहर सड़क पर टहल रहा था इसी दौरान बिरौल से महीनाम बेनीपुर जा रहे एक खाली ट्रक का चालक नेवरी के पास नियंत्रण खो बैठा