चंदवारा: जामू खाड़ी में मछली को दाना देते समय पैर फिसलने से पानी में गिरे व्यक्ति की माथे पर चोट लगने से हुई मौत
चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत उरवा मोड़ स्थित जामूखाड़ी के पास तिलैया डैम में मछली पालन के लिए बने केज कल्चर में रविवार सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान 30 वर्षीय श्रीकांत रविदास, पिता रघु रविदास, निवासी चंदवारा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार श्रीकांत शनिवार