कांकेर: ग्राम चंदेली में तीन वर्षीय भालू की संदिग्ध मौत, जांच के लिए सैंपल जबलपुर लैब भेजे गए
Kanker, Kanker | Nov 8, 2025 उप परिक्षेत्र लखनपुरी के ग्राम चंदेली में एक नर वयस्क वन प्राणी भालू मृत अवस्था में पाया गया है। लगभग तीन वर्ष उम्र के इस भालू की मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूचना मिलते ही लखनपुरी उपपरिक्षेत्र की वन विभाग टीम मौके पर पहुंची। वेटनरी पशु चिकित्सा अधिकारी एवं वनकर्मियों की उपस्थिति में ग्रामीणों के समक्ष भालू के शव पोस्टमार्टम किया गया।