कवर्धा: राजानवगांव में तेज रफ्तार इको कार घर में घुसी, युवक शराब के नशे में चला रहा था, कोई हताहत नहीं
मामला भोरमदेव थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम राजानवागांव का है।जहां सोमवार की शाम 07 बजे के करीब कवर्धा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार एक तेज रफ्तार इको कार अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया।गनीमत रही कि उस घर में उस दौरान कोई मौजूद नहीं था।जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।मिली जानकारी अनुसार इको कार का चालक शराब के नशे में चूर था।