प्रतापगढ़: हल्दू पाड़ा, डूंगलवानी में अपने खेत में कपास पर दवाई छिड़कते समय युवक अचानक अचेत हुआ, अस्पताल में तोड़ा दम
जिले के घंटाली थाना क्षेत्र के हल्दू पाड़ा डूंगलवानी गांव में एक युवक की खेत में काम करते समय अचानक अचेत हो गया जिसकी रविवार को देर शाम मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जयपाल मीणा (19) पुत्र महिपाल मीणा निवासी हल्दू पाड़ा, डूंगलवानी शनिवार शाम करीब 5 बजे अपने खेत में कपास की फसल पर दवाई का छिड़काव कर रहा था। इसी दौरान वह अचानक अचेत होकर खेत में गिर गया था।