डाक कार्यवाहक ने उपभोक्ताओं की रकम को डकारी, हरदीबाजार थाना में मामला दर्ज
Dipka, Korba | Nov 11, 2025 डाक विभाग में डाक कार्यवाहक के पद पर पदस्थ एक कर्मी ने उपभोक्ताअ की रकम को डकार लिया है। डाक विभान के जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले में अमानत में खयानत का अपराध न पंजीबद्ध किया है।