प्रतापगढ़: पंचायत चुनाव न होने पर निवर्तमान प्रधानों को प्रशासक बनाने की मांग, राजस्थान प्रधान संघ ने CM के नाम सौंपा ज्ञापन
प्रतापगढ़। पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव समय पर नहीं हो पाने की स्थिति में, राजस्थान प्रधान संघ ने राज्य सरकार से मांग की है कि पंचायत समितियों के निवर्तमान प्रधानों को प्रशासक के रूप में नियुक्त किया जाए।प्रदेशाध्यक्ष दिनेश सुंडा के नेतृत्व में मंगलवार को प्रधान संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री व पंचायतीराज मंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।