पलारी: नवरात्रि के शुभ अवसर पर पलारी में 29 को होगा मां अम्बे रास गरबा उत्सव, 28 को होगा सुआ नृत्य का भव्य आयोजन
खबर आज 16 सितंबर शाम 6 बजे माँ अम्बे रास गरबा उत्सव समिति के तत्वाधान में नगर पंचायत पलारी के दशहरा मैदान में नवरात्र के शुभ अवसर पर दिनांक 28 सितंबर को सुआ नृत्य एवं 29 सितंबर को रास गरबा का आयोजन किया जा रहा है। जिसका प्रशिक्षण 10 सितम्बर से नगर स्थित मां गायत्री मन्दिर परिसर में प्रारम्भ हो चुका है जो 26 सितम्बर तक चलेगा। इस आयोजन को लेकर नगर की माताएं एव