भराड़ी: भराड़ी पुलिस ने वीरवार को गश्त के दौरान छाड़ल में एक युवक को 6.19 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा
भराड़ी पुलिस ने वीरवार को गश्त के दौरान छाड़ल में एक युवक को 6.19 ग्राम चिट्टे सहित पकड़ा है। जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनूप कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम क्षेत्र में नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान छाड़ल में अक्षय कुमार पुत्र सुरम सिंह, निवासी छाड़ल, को रोककर जब उसकी गाड़ी की तलाशी ली गई तो कार से 6.19 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।