पेडिस्टल एवं सॉफ्ट टूटने से नहीं खुल पाया था बीला बांध का गेट , सुधार कार्य हुआ प्रारंभ शाहगढ़ तहसील क्षेत्र के बीला बांध के 15 नवम्बर शनिवार को सिंचाई के लिए डेम के गेट खोले जाने थे , लेकिन सॉफ्ट टूटने से गेट खुल नहीं पाया था , आज रविवार को शाम चार बजे से सुधार कार्य प्रारंभ हो गया है , कल सोमवार शाम तक बीला डेम की नहरें चालू हो सकती है , आपको बतादे.....