हरसूद: छनेरा में संत बुखारदास बाबा मेले के 25 दिन बाद भी उमड़ रही है भारी भीड़
Harsud, Khandwa | Nov 30, 2025 संत बुखारदास बाबा मेला छनेरा 5 नवंबर को प्रारंभ हुआ था। मेला प्रारंभ होने के 25 दिन बाद भी खूब भीड़ उमड़ रही है। रविवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक मेले में खूब भीड़ रही। मेले में आए लोगों ने संत बुखारदास बाबा के दर्शन कर संत बुखारदास बाबा मेले में खूब मनोरंजन किया।