बड़वानी: सांसद पटेल ने शहीद भीमा नायक शासकीय महाविद्यालय में हॉकी खिलाड़ियों से किया संवाद
बड़वानी मंगलवार देर शाम लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने शहर के शहीद भीमा नायक शासकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में हॉकी खिलाड़ियों से संवाद कर उन्हें आगामी सांसद खेल महोत्सव जो कि 21 सितम्बर से 25 दिसम्बर तक मनाया जाएगा उसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अजय यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।