सलोन: मियां साहब फाटक दरगाह पर आयोजित उर्स मेले में कांग्रेसियों ने चादर चढ़ाई, भारी संख्या में कांग्रेसी रहे मौजूद
4:11:2025 को 4:00 शाम को मियां साहब फाटक दरगाह पर आयोजित 348 वें उर्स मेले में दरगाह पर कांग्रेस नेता अर्जुन पासी व कांग्रेसी नेताओं ने दरगाह पर चादर चढ़ाई। इस दौरान कांग्रेसी नेता अर्जुन पासी ने बताया की उर्स का मुख्य उद्देश्य है। आपस में एकता व भाईचारा बनाए रखना। उर्स कई वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।