रहटगांव: तिनका सामाजिक संस्था की पहल, रहटगांव में इंटर डोजो कराटे प्रतियोगिता संपन्न
रहटगांव में 2 नवंबर 2025 को तिनका सामाजिक संस्था की शाखा रहटगांव कराटे क्लास की ओर से 12:00 बजे से पहली बार इंटर डोजो कराटे प्रतियोगिता संपन्न कराई गई यह पर प्रतियोगिता एल एन पालीवाल हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड पर कराई गई इस प्रतियोगिता में लगभग 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया