उन्नाव: DM-SDM ने पीड़ीनगर में SIR सहायता केंद्र का किया निरीक्षण, DM ने बीएलओ की मदद के लिए लोगों से की अपील
Unnao, Unnao | Nov 29, 2025 उन्नाव शहर के पीड़ीनगर में जिलाधिकारी गौरांग राठी ने एसडीएम क्षितिज द्विवेदी के साथ SIR सहायता केंद्र का निरीक्षण किया है। निरीक्षण करीब शनिवार दोपहर करीब 2:30 पर किया है ,इसके साथ ही बीएलओ से जानकारी ली और मतदाताओं से डीएम ने अपील की है। बीएलओ ने मीडिया के माध्यम से लोगो से अपील की है कि बीएलओ की लोग मदद करें।