अरनोद: राजस्व मंत्री हेमंत मीणा के प्रयासों से अब हर घर नल योजना पहुंचेगी, अरनोद के मंडावरा में भूमि पूजन सम्पन्न
अरनोद के ग्राम पंचायत मंडावरा के नई आबादी क्षेत्र में प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना का भूमि पूजन किया गया। इस महत्वपूर्ण योजना को क्षेत्र में गति देने में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा के विशेष प्रयासों की भूमिका प्रमुख रही है, जिसके परिणामस्वरूप अब ग्रामीण आबादी को शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।