गावां वन विभाग की टीम ने गुरुवार को गावां वन प्रक्षेत्र के हरलाघाटी और नीमाडीह के जंगलों में चल रहे अवैध ढिबरा खदानों में छापेमारी की।हालांकि विभाग की यह कार्रवाई महज खानापूर्ति साबित हुई है। टीम द्वारा लगभग एक टन ढिबरा,वजन करने वाला कांटा, छैनी, हथौड़ी जब्त कर वन विभाग लाया गया।