खुंडियां: ज्वालामुखी-सपड़ी मार्ग पर कार बिजली के खंभे से टकराई, महिला हुई घायल
मंगलवार 2 बजे मिली जानकारी के अनुसार ज्वालामुखी-सपड़ी मार्ग पर क्षेत्र में सुबह एक कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकरा गई। हादसा बोहन चौक के पास एक निजी अस्पताल के नजदीक पेश आया। कार में सवार तीन लोगों में से एक महिला घायल हो गई, जबकि कार चालक और उसकी बेटी बाल-बाल बच गए। वाहन मालिक ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।