ग्वालियर गिर्द: ग्वालियर: महिला ने देवरानी और तांत्रिक पर तंत्र-मंत्र से परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया
ग्वालियर। एसपी ऑफिस में एक महिला ने अपनी ही देवरानी और तांत्रिक पर परिवार को तंत्र-मंत्र से परेशान करने का आरोप लगाया। महिला का कहना है कि तांत्रिक बॉबी शर्मा ने उसकी देवरानी से मिलीभगत कर बहन को वश में कर लिया और ज़मीन-जायदाद हड़पने की साजिश रची। आरोप है कि तांत्रिक घर के आसपास भभूति और नींबू जैसी तांत्रिक क्रियाएं करता है