अटेली: आबकारी विभाग ने नारनौल व अटेली के दो ठेकों को किया सील
आज शनिवार 4:00 बजे भिवानी की टीम में शामिल डीईटीसी अजय व इंस्पेक्टर अमरजीत ने जिला महेंद्रगढ़ में शराब के ठेकों की जांच की। इस दौरान टीम ने अटेली व नारनौल में करीब 12 से अधिक ठेकों की जांच की। टीम को जांच के दौरान सिंघाना रोड पर बने एक ठेका पर कम दाम में शराब बेचते मिला। वहीं अटेली में भी एक ठेके पर कम दाम में शराब बेची जा रही थी,दोनों को सील कर दिया गया।