गोपीकांदर: जोलो और गोपीकांदर भाग-1 आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका चयन के लिए ग्राम सभा का आयोजन
गोपीकांदर प्रखंड के गोपीकांदर पंचायत में रिक्त सहायिका पद के लिए मंगलवार को चुनाव किया गया। गोपीकांदर पंचायत के जोलो और गोपीकांदर भाग-1 के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जोलो और गोपीकांदर में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गीता एलबिना बेसरा की अध्यक्षता में ग्राम सभा आयोजित हुई।