तरहसी: मोटरसाइकिल गायब कर फरार आरोपी के घर हैदरनगर में तरहसी पुलिस ने चलाया इश्तेहार
Tarhasi, Palamu | Sep 17, 2025 मालिक की मोटरसाइकिल गायब कर फरार आरोपी के घर हैदरनगर के बरेवा में तरहसी पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया। आरोपी की पहचान देव मेहता पिता भिखारी मेहता के रूप में हुई है। देव मेहता प्रमोद साव के यहां काम करता था और घर जाने के लिए मोटरसाइकिल मांग कर ले गया था कई दिनों तक नहीं लौटाया। ऐसे में प्रमोद ने मोटरसाइकिल चोरी कर लेने के संबंध में प्राथमिक दर्ज कराई थी।