कोल: तरसरा में संपत्ति विवाद में पिता की हत्या के बाद युवक थाने पहुंचा, बोला- 'गिरफ्तार कर लो', पुलिस ने दर्ज की FIR
तरसरा में संपत्ति के विवाद में एक युवक ने अपने पिता की स्टील की रॉड मारकर हत्या कर दी। पिता की निर्मम हत्या करने के बाद आरोपी को थाने पहुंचा और पुलिस से कहा मुझे गिरफ्तार कर लो। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया। मृतक 74 वर्षीय बनवारी लाल के परिवार में ही संपत्ति बंटवारे को लेकर बेटों से विवाद चल रहा था।