गुरुआ में बुधवार दोपहर 1:00 बजे उतर कोयल नहर परियोजना के तहत कैम्प लगाकर एलपीसी बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया। यह कार्य कुल 12 मौजा में किया जा रहा है, जिनमें मटुआ, भलुहार, पबरा, झरहा, आरसी कला, एरुर सहित अन्य जगहों पर कैम्प लगाया गया है। इन सभी स्थानों पर ग्रामीणों को एलपीसी तैयार कर मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाएगी। मौके पर ए