घाटोल: घाटोल थाना पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के तहत की कार्रवाई, 10 जनों को किया गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशानुसार घाटोल थाना पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के तहत रविवार को कार्रवाई की हे। शाम 7 बजे मिली जानकारी अनुसार धारा 126- 170 बीएनएसएस के तहत 10 जनों को गिरफ्तार किया गया। एवं अवैध हथकड़ शराब परिवहन करने के विरुद्ध एक प्रकरण धारा एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज किया।