सेमरिया निवासी भाई विनय कोल बहन के घर बाइक से सतना के सगमनीया आ रहा था । सगमनिया के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित डंफर ने बाइक सवार विनय को रौंद डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । घटना के बाद डंफर ड्राइवर फरार हो गया । पुलिस ने डंफर जप्त कर लिया और सोमवार की रात 11 बजे शव PM के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है ।