बुढ़ाना: कब्रिस्तान में कब्र से शव निकालकर तंत्र विद्या करने का आरोप, मुस्लिम समाज के लोगों में घटना से भारी रोष
बुढाना तहसील क्षेत्र के गांव राजपुर छाजपुर में मंगलवार देर शाम 92 वर्षीय करीमन की शव को कब्रिस्तान मे दफना दिया था बुधवार को परिजनो द्वारा कब्रिस्तान में देखा तो मृतका करीमन की कब्र को अज्ञात ने कब्र से शव बाहर निकाल रखा था तंत्र मंत्र क्रिया करने की परिजनों ने जताई आशंका, घटना से मुस्लिम समाज में भारी रोष, सूचना पर पुलिस मौके पहुची जांच पड़ताल में जुटी