अलीगंज: अलीगंज बार एसोसिएशन की हड़ताल आठवें दिन भी जारी, अध्यक्ष बोले- मीटिंग कर आगे की रणनीति पर करेंगे विचार
Aliganj, Etah | Nov 26, 2025 बुधवार की दोपहर करीब1अलीगंज बार एसोसिएशन की आठवें दिन भी हड़ताल जारी,बार एसोसिएशन अलीगंज के अध्यक्ष बोले,स्थानीय अधिकारियों ने नहीं किया अभी तक संज्ञान।बार एसोसिएशन की आठवें दिन भी हड़ताल रही जारी अध्यक्ष ने कहा स्थानीय अधिकारियों ने अभी तक नहीं लिया है हड़ताल का संज्ञान जल्द ही सभी अधिवक्ताओं की बैठक बुलाकर आगे की रणनीति की जाएगी तय।