बलिया: थानाध्यक्ष फेफना विश्वदीप सिंह ने कहा, माल्देपुर गंगा नदी घाट पर स्नान पूरी तरह से प्रतिबंधित
Ballia, Ballia | Nov 3, 2025 थानाध्यक्ष फेफना विश्वदीप सिंह ने सोमवार की दोपहर दो बजे बताया कि वीडीओ ब्लाक हनुमानगंज गड़वार नगर पालिका परिषद की टीम के साथ कार्तिक पूर्णिमा व मौनी आमावस्या के पर्व पर स्नान को लेकर माल्देपुर गंगा नदी घाट पर स्नान स्थल का निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि पूर्व में जहाँ स्नान होता था।