मधुपुर: मधुपुर में देवघर सहोदया द्वारा आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की डबल जीत
देवघर सहोदया, सीबीएसई संबद्ध विद्यालयों की संस्था द्वारा आयोजित अंडर-19 खो-खो प्रतियोगिता में मधुपुर महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बालक और बालिका—दोनों वर्गों में खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता मदर्स इंटरनेशनल अकादमी में हुई,जहां कई विद्यालयों की टीमें आमने-सामने थी।