हरदा: कृषि उपज मंडी में कम दाम पर खरीदी करने पर 5 सोयाबीन व्यापारियों को नोटिस जारी, किसानों ने की शिकायत
Harda, Harda | Nov 7, 2025 आज 7 नवंबर सुबह 9: 30 बजे मिली जानकारी के अनुसार, जिन फर्मों को नोटिस जारी किए गए हैं, उनमें बालाजी ट्रेडर्स, श्याम ट्रेडर्स, वर्धमान ट्रेडर्स, सांवरिया ट्रेडर्स और विजय शंकर रविशंकर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि अब तक भावांतर योजना के अंतर्गत करीब पांच हजार से अधिक किसानों से उपज की खरीदी की जा चुकी है।