काको: मनियामा मतदान केंद्र पर जदयू प्रत्याशी ऋतुराज कुमार ने किया मतदान, मीडिया से बातचीत
Kako, Jehanabad | Nov 11, 2025 काको प्रखंड के मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मनियामा मतदान केंद्र पर घोसी विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी ऋतुराज कुमार ने मतदान किया इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान जीत का दावा किया। जबकि अन्य गतिविधियां मंगलवार शाम करीब 6 बजे तक जारी रही।