भिलाई बाजार में भू-विस्थापितों का आंदोलन जारी, एसईसीएल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप
Dipka, Korba | Nov 23, 2025 छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में SECL प्रबंधन और भू स्थापितों के बीच टकराहट का दौर जारी है.भू-विस्थापित अपनी मांगों को लेकर प्रबंधन पर लगातार दबाव बनाए हुए हैं. गेवरा खदान से प्रभावित भिलाई बाजार के भू -वि स्थापित पिछले लंबे समय से अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर एसईसीएल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को भी उनका धरना प्रदर्शन जारी रहा.