फरीदपुर: गौसेवा की आवाज़ दबाने की कोशिश! डिप्टी CBO ने गौ रक्षक का मोबाइल नंबर किया ब्लैकलिस्ट, जिम्मेदारियों से भागने का आरोप
बरेली के फरीदपुर में राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के जिला महामंत्री प्रियांश गंगवार ने बड़ा आरोप लगाया है कि डिप्टी सीवीओ फरीदपुर ने उनकी कॉल ब्लैकलिस्ट कर दी है।प्रियांश गंगवार ने बताया कि एक्सीडेंटल गोवंशों के इलाज और गौशाला में तड़पते हुए मर रहे गोवंशों की दुर्दशा के बारे में जानकारी देने के लिए उन्होंने कई बार डिप्टी सीवीओ से संपर्क करना चाहा,तो नंबर ब्लॉक।