शाढ़ौरा: नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र मोहने ने प्रशासन से हड़ताल पर बैठने की अनुमति मांगी, इंटरव्यू में दी जानकारी
नगर परिषद शाढ़ौरा में नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र मोहने ने शाढ़ौरा नगर में विकास की गति धीमी होने एंव भेदभाव तरीके से काम करने से दुखी होकर 15 दिसंबर से भूख हड़ताल पर बैठने की अनुमति प्रशासन से मांगी है इसकी विस्तार से जानकारी मंगलवार को दोपहर 3 बजे श्री मोहने ने दी है