मड़िहान: संतनगर थाना क्षेत्र के पथरौर में ट्रक से टकराने से बाइक सवार की मौत, पीछे बैठी महिला घायल
बताते चले की चील थाना क्षेत्र के बल्ली परवा निवासी 35 वर्षीय कोमल ओझा 29 वर्षीय सोनी को अपने बाइक के पीछे बैठकर गुरुवार की रात 11:00 बजे मलुवा गांव जा रहे थे संत नगर पथरौर कंपोजिट देसी शराब के सामने खड़ी ट्रक से बाइक टकरा गई जिससे घटनास्थल पर ही बाइक चालक की मौत हो गई। वहीं घायल महिला को पटेहरा अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया।