बहादुरपुर: डीएपी-यूरिया की मांग को लेकर किसानों का धरना, कृषि कार्यालय का घेराव
अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले किसानों ने जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया। किसानों ने डीएपी व यूरिया खाद की कमी, बीज वितरण में गड़बड़ी और हाल की बारिश से फसल नुकसान का मुद्दा उठाया। किसानों ने 20 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवज़ा और बीज ग्राम योजना के तहत गेहूँ का शेष 600 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान जल्द करने की मांग की।