गलोड़: कड़साईं में मुख्यमंत्री द्वारा किए गए प्राथमिक हेल्थ सेंटर के शिलान्यास की पट्टिका तोड़ी, अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज
तहसील गलोड के तहत कड़साई में कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश द्वारा रखी गई प्राथमिक हेल्थ सेंटर की आधारशिला की पट्टिका को तोड़ दिया गया है। लोक निर्माण विभाग के माध्यम से मामला पुलिस में दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।