हापुड़: अंबेडकर तिराहे पर डग्गामार बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार घायल
Hapur, Hapur | Nov 23, 2025 हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के अम्बेडकर तिराहे के पास डग्गामार मार बस ने आगे चल रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी।टक्कर लगने से बाइक सवार नीचे गिर गया,और घायल हो गया, आस पास मौजूद लोगों ने बाइक सवार को सड़क से उठाकर हाल जाना,हादसा देख तिराहे पर खड़े यातायात पुलिसकर्मी मौके पर आ गया,और बाइक सवार को सड़क से उठाकर साइड किया और यातायात सुचारु कराया ।