इकौना: मोहनीपुर के पास शराब के नशे में बाइक सवार ने खड़े ट्रक और बाइक से टकराकर गिरकर घायल हुआ, CHC इकौना से हायर सेंटर रेफर
इकौना थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम मोहनीपुर के पास बहराइच जिले के निवासी संतोष सीताद्वार मेले से घर लौटते समय उनकी बाइक खड़े ट्रक और खड़ी बाइक से टकरा गयी। जिससे संतोष सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।वहीं घायल को CHC इकौना सें हायर सेंटर रेफर किया गया है। संतोष नशे में भी थे पुलिस कार्रवाई में जुटी है। हादसा शुक्रवार देर शाम हुआ जानकारी आज हुई।