कोरबा: आदर्श नगर में चालक से युवकों ने की अभद्रता, हस्तक्षेप करने पर दो तहसीलदार का सिर फोड़ा
Korba, Korba | Nov 12, 2025 कोरबा के आदर्श नगर बस्ती में एक वाहन चालक से आसपास के युवकों ने किसी बात को लेकर गाली-गलौज के साथ विवाद किया। हो-हल्ला सुनकर दो तहसीलदार यहां दखल देने पहुंचे तो उनसे भी मारपीट की गई। घटना में उनका सिर फोड़ दिया गया। उन्हें कोरबा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच जारी रखी है।