देेवगढ़: जामा मस्जिद कमेटी ने लगाया एस.आई.आर शिविर, मतदाताओं की समस्याएं दूर की गईं
जामा मस्जिद कमेटी और युवा सोसायटी देवगढ़ की ओर से सोमवार को जामा मस्जिद के बाहर चौक में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक एक दिवसीय एस.आई.आर शिविर लगाया गया।शिविर में एसआईआर परिगणना प्रपत्र से वंचित रहे मतदाताओं को आवश्यक जानकारी देकर उनकी परेशानी का समाधान किया गया। कमेटी सदर रमजान मंसूरी और कंप्यूटर ऑपरेटर फरहान शाह ने शिविर का शुभारंभ किया।