सिंघवारा: कोचिंग सेंटर पर बुलडोजर से तोड़फोड़ मामले में सदर SDPO ने शुरू की जांच, जमीनी विवाद में हुई थी गोलीबारी
भालपट्टी थाना क्षेत्र के मुड़िया में गुरुवार शाम को जमीनी विवाद को लेकर बड़ी वारदात हुई। एक पक्ष ने प्राइवेट आईटीआई कॉलेज पर जेसीबी चलाकर तोड़फोड़ की, जिसमें छात्र भी घायल हुए। संचालक रहबर आलम के अनुसार, उन पर फायरिंग भी की गई। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद कर फायरिंग की पुष्टि की है।सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने कहा कि मामला जमीनी विवाद का है जांच शुरू।